Founder
स्व विनोद सिंह
प्राचार्य
वीर अब्दुल हमीद की धार्मिक, शैक्षिक एवं राष्ट्रभक्ति से पूरिपूर्ण ग्रामसभा धामूपुर में शिक्षा के उद्देश्य की पूर्णता की ओर अग्रसर प्यारी देवी रामदास शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा संचालित संस्था अपने प्रांगण में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी शिक्षार्थी एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक शिक्षार्थी का हम स्वागत करते हैं।
विश्व विख्यात शहीद वीर अब्दुल हमीद पूण्य भूमि ग्राम थामूपुर, दुल्लहपुर में ऐसी क्षेत्र में उच्च शिक्षण संस्थान का अभाव हम शिक्षा सेवियों को सदैव ही सालता रहता था। अति विशाल इस ग्राम्यांचल में शैक्षणिक विषमताओं को ध्यान में रखते हुए मैंने अपनी परम पूज्यनीय दादी-दादा की पूण्यस्मृति में एक उच्च शिक्षा केन्द्र की स्थापना का संकल्प लिया। इसी संकल्प की फलाश्रुति यह प्यारी देवी रामदास शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, ग्राम-धामूपुर, दुल्लहपुर गाजीपुर है।
मैंने जिस विशाल लक्ष्य को लेकर इस संस्थान की स्थापना का संकल्प लिया था, पूज्यनीय दादाजी और दादीजी एवं शुभचिन्तकों के आशीर्वाद से वह निरंतर फलीभूत हो रहा है। हम विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर हैं।
अध्यापन अनुशासन एवं शैक्षणिक गुणवत्ता इस संस्थान की प्रगति के मुख्य कारक हैं।
हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमने शहरांचल से सुदूर इस ग्राम्यांचल में जिस शिक्षा रूपी दीपक को प्रज्वलित किया है। वह इस पूरे ग्राम्यांचल को अपने शिक्षा रूपी प्रकाश से सदैव प्रकाशित करता रहेगा।